गाजियाबाद (युग करवट)। कविनगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या ई ४५ पर स्थित टॉटा स्टील कंपनी के ट्रेडर्स पर हुए हादसे के दौरान फाजलपुर विलासपुर रामपुर निवासी ४१ वर्षीय उमेश यादव पुत्र राम सिंह यादव की मौत हो गई। ट्रक चालक की मौत की सूचना मिलने के बाद कविनगर थाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर जांच शुरू कर दी। किसान नेता चौधरी राजवीर सिंह ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं मृतक के परिजनों के साथ मिलकर हादसास्थल के पास धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेता चौधरी राजवीर सिंह ने फर्म के मालिक एवं प्रशासन को जानकारी देते हुए बताया कि जिस ट्रक चालक की मौत हुई है उस उमेश यादव के बच्चे अभी छोटे हैं। उमेश की मौत हो जाने से उसका परिवार अनाथ हो गया, इसलिये उनकी मांग है कि उमेश यादव के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाया। श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन एवं फर्म मालिक ने मृतक उमेश यादव के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया तो किसान यूनियन को आंदोलन करने के लिये बाध्य होना पडगा। उधर किसानों के द्वारा दिये जा रहे धरना प्रदर्शन की सूचना के बाद कविनगर थाने के एसएचओ अमित सिंह काकरान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे।