प्रमुख संवादाता
गाजियाबाद (युग करवट)। हाउस टैक्स को लेकर मेयर सुनीता दयाल काफी सावधान हो गई है। मेयर ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके पास कोई निगम कर्मी हाउस टैक्स कम करने के लिए आता है और इसके बदले वह पैसा मांगता है तो इसकी सूचना वह तुरंत उनके यहां शिकायत करके दे। ऐसे कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। मेयर का कहना है कि उनके पास ऐसी सूचना है कि कुछ निगमकर्मी ऐसे है जो पहले लोगों को हाउस टैक्स के नोटिस देते है। फिर वह उनके यहां पहुंचकर टैक्स के बिल को कम करने का झांसा देते है। इसके बदले वह पैसा मांगते है। मेयर का कहना है कि मेरा मकसद पूरी तरह से नगर निगम को भ्रष्टïचार मुक्त करना है। इसी लिए हाउस टैक्स में खेल नहीं करने दिया जाएगा। उनका कहना है कि अगर कोई निगमकर्मी शहर में किसी व्यक्ति के पास पहुंचता है और वह टैक्स कम करने के नाम पर पैसा मांगता है तो मय सबूत के लोग चाहे तो इसकी सूचना उन्हें दे। तत्काल ऐसे कर्मचारी पर एक्शन होगा। मेयर का मानना है कि इस कार्रवाई से एक तरफ जहां टैक्स में घोटाला रूकेगा साथ ही आम आदमी को इससे फायदा भी होगा। और निगम को टैक्स से इनकम बढ़ेगी।