नोएडा (युग करवट) थाना सेक्टर-11& क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक 2& वर्षी टैक्सी चालक ने आज सुबह को पृथला गांव के पास शिक्षित जोडियक समिति के पास एक पेड़ से फंदा लगा लिया ली। गंभीर हालत में उसके परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-11& के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाला विमल (2& वर्ष) पुत्र प्रेमचंद मूल रूप से जनपद मैनपुरी का रहने वाला था, तथा वह यहां पर रहकर टैक्सी चलाता था। आज सुबह को उसने जोडियक समिति के पास एक पेड़ की डाल से फंदा लगा लिया।

उन्होंने बताया कि उसके परिजनों ने उसे गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।