गाजियाबाद (युग करवट)। मुकेश गोयल मर्डर का खुलासा मुरादनगर थाना पुलिस जल्द कर सकती है। ‘पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं जिनकी बिन्हा पर यह कहा जा सकता है कि पुलिस मुकेश गोयल के हत्यारे शॉर्प शूटरों को एक-दो दिन के अंदर ही गिरफ्तार करके इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर सकती है।’ यह कहना है मसूरी सर्किल के एसीपी आईपीएस निमीष पाटिल का। श्री पाटिल ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे का मुख्य कारण वह प्रॉपर्टी दिखाई दे रही है जिसे कारोबारी ने कुछ समय पहले मोनू आदि को बेचा था। श्री पाटिल ने कहा कि प्राथमिक जांच में जो बात सामने आई है, उससे पता चला है कि उस डीलिंग में अधिकांश रकम तो क्रेता ने मुकेश गोयल को दे दी थी, लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद भी क्रेता लगभग २० लाख की रकम कारोबारी को नहीं दे रहा था। इस वजह से क्रेता-विक्रेता पक्ष में कई बार कहासुनी भी हुई थी। श्री पाटिल ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि जब दवाब पड़ा तो मोनू ने मुकेश गोयल की हत्या शार्प शूटरों से करवा दी। एसीपी ने बताया कि मुकेश गोयल के मर्डर के खुलासे के लिये पुलिस की कई टीम दिन-रात एक कर रही हैं। पुलिस ने जेल में बंद कुछ शातिर अपराधियों से भी इस वारदात के संदर्भ में पूछताछ की है। श्री पाटिल ने बताया कि इस वारदात का खुलासा न केवल शीघ्र कर दिया जायेगा।