प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। यूपी में होने जा रहे पहले चरण के निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है, लेकिन प्रदेश के जिस भी नगर निगम में पहले चरण में चुनाव हो रहा है उनके टिकट बीजेपी ने एक दिन पहले, यानि कल रविवार को फाइनल किए हैं। इस को लेकर बीजेपी से पार्षद का चुनाव लडऩे के लिए टिकट मांग रहे लोगों की टेंशन बढ़ गई है। उन्हें अब लगने लगा हैकि जिस तरह से बीजेपी संगठन ने पहले चरण के होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए टिकट जारी करने में देरी की है, ऐसा ही दूसरे चरण में भी हो सकता है। इसी को लेकर अब बीजेपी के ऐसे कार्यकर्ता जो टिकट मांगने की लाइन में लगे हैं वे अपनी रणनीति बदलने में लग गए हैं। उन्हें लगता है नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने से एक दो दिन पहले ही हो सकता है कि टिकट फाइनल हो सके। ऐसे में जिन कार्यकर्ताओं ने नगर निगम से एनओसी हासिल कर ली है उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि वह सभी नामांकन पत्र खरीदकर अपने पास रखेंगे। जैसे ही टिकट फाइनल होगा इसके तुरंत बाद ही जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी में अभी मेयर और पार्षद के टिकट फाइनल होने में काफी समय लगेगा।