प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा के कई पार्षद और कार्यकर्ता आजकल लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के कई निवर्तमान पार्षद अपना टिकट किसी भी तरह से बचाने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, कई इस कोशिश में हैैं कि इस बार उनका ही टिकट फाइनल हो। हालांकि, भाजपा में कोर कमेटी की बैठक में प्रत्येक वार्ड से तीन प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं। कोर कमेटी की इसी सूची के आधार पर अब प्रदेश संगठन को फैसला लेना है। प्रदेश संगठन मे अब पार्षद पद के प्रत्याशी के नाम फाइनल करने के लिए कोशिश चल रही है। वहीं, इस बार भाजपा कई निवर्तमान पार्षदो के टिकट पर कैंची चलाने की कोशिश में लगी हुई है जिसे लेकर काफी विवाद भी है। किस वार्ड से किस को प्रत्याशी घोषित किया जाए, इसको लेकर कई नेताओं में भी खींचतान चल रही है। ये रस्सकसी अब पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी शुरू हो गई है। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि उनका टिकट कटा तो वह दूसरी पार्टी से टिकट लेने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के कई ऐसे भी कार्यकर्ता हैैं जिनको लग रहा है कि उनका टिकट फाइनल नहीं होगा, इसीलिए अब वे दूसरी पार्टी से भी टिकट मांगने की कोशिश में लगे हुए हैं।