गाजियाबाद (युग करवट)। कल मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैक्टर-२३ चौकी इलाके की जागृति विहार कॉलोनी में स्थित मां भवानी आभूषण भंडार पर धावा बोलकर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह गये है। सूत्रों की माने तो पुलिस इस वारदात का खुलासा २४ घंटे के अंदर कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि सर्राफ अजय वर्मा के शोरूम में सरेशाम लूट का प्रयास करने वाले लुटेरों की गिरफ्तारी आने वाले कुछ घंटों में हो सकती है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तीन टीम लुटेरों के ठिकानों पर जाल बिछाकर उन्हें दबोचने की फिराक में लगी हुई थीं।