लखनऊ (युग करवट)। सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां के ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। आईटी टीम ने जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई गड़बडिय़ों के सुराग तलाशे।
पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा। आयकर विभाग की टीम द्वारा रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बडिय़ों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। सीतापुर में आजम के करीबी रीजेंसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। रामपुर में सपा विधायक नसीर खां के घर पर आयकर की छापेमारी की गई।
आजम के हमसफर रिसॉर्ट पर भी आयकर विभाग के अफसरों ने छापेमारी की है। इसी तरह मध्य प्रदेश के विदिशा में भी आयकर विभाग की टीम ने बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर छापेमारी की। छह माह पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बडिय़ां मिली थी। वहीं, तंजीन फातिमा के बैंक खातों में भी तमाम गड़बडिय़ां जांच में सामने आई थीं। एक पूर्व आईपीएस के आवास पर भी छापेमारी हुई।
मेरठ में भी हुई छापेमारी
मेरठ (युग करवट)। पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। दरअसल आजम खान के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बडिय़ों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। इसके तहत मेरठ में भी आजम खान की संपत्तियों की तलाश में छापेमारी से हडक़ंप मच गया। मेरठ में आजम खान की संपत्ति बताई जा रही है। हापुड़ रोड पर कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। रिटायर्ड अधिकारी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। जिनके नाम पर ये संपत्ति दर्ज है।