नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादगनर रेलवे रोड पर श्याम परिवार मित्र मंडल धार्मिक सेवा समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जहां खाटू श्याम प्रेमी भजन गायक कन्हैया लाल ने देर शाम तक भजन सुनाए। कन्हैया लाल ने ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, मुरादनगर में एक फिर भगवा लहराएंगे’, ‘मंदिर बनने लगा है, काशी भी सजने लगा है’ जैसे भजन सुनाएं, जिन्हें सुनकर बारिश मेें भी श्रद्घालु देर तक झूमते रहे। कन्हैया लाल ने अपने भजनों के माध्यम से मुरादनगर से चेयरमैन प्रत्याशी का समर्थन भी किया। उन्होंने जहां भगवा रंग को खूब सराहा, तो वहीं भजनों में मोदी-योगी की प्रशंसा भी की। उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से बताया कि रामलला सैंकड़ों वर्षों तक तंबू में थे, जैसे ही योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम आया तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया। हालांकि भारी बारिश के कारण कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान भजन गायक का स्वागत मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, चेयरमैन पद की प्रत्याशी रमा देवी और महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने पटका पहनाकर किया। साथ ही आयोजक समिति ने भी उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष नितिन गोयल, उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री पंकज गर्ग, नगर अध्यक्ष राकेश गोयल, सुमित अग्रवाल, आयुष त्यागी, विनोद जिंदल, राकेश कुमार गर्ग, अंकित गर्ग आदि मौजूद रहे।