प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मसूरी पुलिस के द्वारा बीटैक की छात्रा के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने युग करवट से बातचीत करते हुए कहा कि जो भी क्रिमिनल हीनियस क्राइम करेगा उसका अंजाम भी छात्रा का मोबाइल लूटने वाले बदमाशों जैसा होगा। श्री मिश्रा ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी सनसनीखेज वारदात किसी को भी स्वीकार्य नहीं हैं। उन्हेांने कहा कि अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।