गाजियाबाद (युग करवट)। कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून का प्रचार अब जोर पकड रहा है। वार्ड-९५ प्रेमर नगर कैला से कांग्रेस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून अपने समर्थकों के साथ जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं।
घर-घर जाकर वह महिलाओं, बुर्जगों से मिल रही हैं और पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं। क्षेत्र के मतदातओं का समर्थन भी उन्हें भरपूर मिल रहा है। प्रत्याशी खुद घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं। उनकी सक्रियता के चलते उनका चुनाव प्रचार भी अब जोर पकड रहा है। मतदाता उन्हें वोट करने का आश्वासन दे रहे हैं। तो वह भी क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता देने का वायदा जनता से कर रही हैं। बता दें कि कांगे्रस प्रत्याशी हज्जन सलीका खातून पढ़ी लिखी प्रत्याशी हैं जो बीए-बीएड हैं।