नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को अब जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जल्द ही सीएम योगी कार्यक्रम स्थल का दौरा करेंगे। इससे पहले आज क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने साहिबाबाद स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने साहिबाबाद स्टेशन से लेकर दुहाई तक अधिकारियों के साथ ट्रेन में बैठकर सफर किया।
इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि शुभ कार्य नवरात्रि में आरंभ हो जाते हैं, ऐसे में रैपिडएक्स ट्रेन का शुभारंभ भी नवरात्र में किया जाएगा। हालांकि उन्होंने उद्घाटन की कोई सटीक तारीख नही बताई। लेकिन इतना बताया कि अब रैपिडएक्स को जेवर से भी कनेक्ट किया जाएगा इसके लिए डीपीआर सहित पूरा प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं, जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा। वहीं जानकारी केे अनुसार सीएम योगी सम्भावता १२ अक्टूबर को गाजियाबाद में उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आएंगे। इसके बाद सीएम योगी १७अक्टूबर को भी हापुड जिले का दौरा करेंगे। हालांकि अभी तक कार्यक्रम को लेकर शासन से कोई अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। इस दौरान मेयर सुनीता दयाल, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा, डीएम आरके सिंह, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के अलावा रैपिडएक्स के अधिकारी मौजूद रहे।