फरवरी में उड़ान शुरू करने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा (युग करवट)। नोएडा अंतरराष्टï्रीय हवाईअड्डे की परियोजना का 60 फीसदी काम पूरा हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऑनलाइन समीक्षा की है। नोएडा हवाईअड्डे पर फरवरी से उड़ानों के ट्रायल शुरू हो जाएंगे। प्रधानमंत्री 29 नवंबर को समीक्षा करेंगे। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव ने ऑनलाइन समीक्षा की। बैठक में रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, कनेक्टिविटी सहित परियोजना से जुड़े हर कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई गई। अब तक लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बैठक में बताया गया कि गतिशक्ति योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को एयरपोर्ट की समीक्षा करेंगे। एयरपोर्ट के पास बनने वाले रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य 30 जून 2024 तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने जमीन दे दी है। उड़ान शुरू होने से पहले रेस्क्यू सेंटर का निर्माण हर हाल में पूरा किया जाना है। चार इंटरचेंज व यमुना एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोडऩे के लिए 750 मीटर रोड का निर्माण कार्य भी समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।