कारोबारी के हत्यारों की तलाश में पुलिस छान रही है कई राज्यों की खाक
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड पर तीन दिन पहले हुई टेलीकॉम कारोबारी मुकेश गोयल की हत्या के खुलासे के लिये कमिश्नरेट पुलिस की कई टीम, जिनमें क्राइम ब्रांच व सर्विलांस विंग की टीम भी शामिल हैं। साथ ही मुकेश गोयल के शूटरों की गिरफ्तारी और सुरागरसी के लिये पश्चिम यूपी के कई जनपदों के अलावा उत्तराखंड और दिल्ली में भी उनके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दबिश दी जा रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस जेल में बंद कई शातिर अपराधियों से भी गहन पूछताछ कर रही है। इस बाबत एसीपी मसूरी निमीष पाटिल का कहना है कि पुलिस जल्द ही न केवल मुकेश गोयल के हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी, बल्कि उक्त वारदात का खुलासा कर देगी। बता दें कि वारदात की शाम को व्यापारियों ने जब मेरठ रोड पर जाम लगाया था तो उस समय कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने मुकेश गोयल की हत्या की गुत्थी शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया था।