युग करवट ब्यूरो
लखनऊ। कुख्यात मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी जेल से ही खौफ और रंगदारी का साम्राज्य चला रहा था। पुलिस की खुफिया रिपोर्ट के बाद चित्रकूट के डीएम और एसएसपी ने चित्रकूट जेल में छापा मारा तो यह सनसनीखेज मामला सामने आया। जेल परिसर स्थित एक कमरे में ही अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो मौजूद मिली। जांच पड़ताल के दौरान सामने आया कि अब्बास अंसारी निखत बानो के मोबाइल से अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अफसरों को धमका रहा था और वह रंगदारी का कारोबार भी चला रहा था। वह इसी कमरे में रहता था। यहां सभी सुख-सुविधाएं मौजूद थीं।
पुलिस ने निखत बानो को गिरफ्तार करने के साथ उसके समेत अब्बास अंसारी, जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और दो आरक्षी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा चित्रकूट के कर्वी थाना के सब इंस्पेक्टर श्यामदेव सिंह की ओर से दर्ज कराया गया है। श्याम देव सिंह ने ही खुफिया रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी जो कि चित्रकूट जेल में बंद हैं।
उनकी पत्नी निखत बानो अपने ड्राइवर के साथ रोजाना जेल आ रही हैं और कई कई घंटे जेल में बिता रही हैं। निखत बानों को अब्बास से मिलने के लिए कोई पर्ची व रोक-टोक नहीं रहती। सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट में कहा गया था कि अब्बास की पत्नी बेरोकटोक जेल में आने जाने तथा अब्बास को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जेल प्रबंधन को मोटी रकम दी जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर समय रहते इस पर गौर नहीं किया गया तो अब्बास अंसारी जेल से फरार हो सकता है। रिपोर्ट के आधार पर ही चित्रकूट के डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा। उनके पहुंचते ही जेल में अफरा-तफरी मच गई अफसर सबसे पहले अब्बास अंसारी के बैरक में पहुंचे लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था। इसी बीच अफसरों को पता चला क्या अब्बास जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल में मौजूद एक कमरे में है।