नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट एनटीहए जेईई पर जारी किया गया है। इस वर्ष लगभग नौ लाख उम्मीदवार जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा-2023 के लिए उपस्थित हुए। महाराष्ट्र में नागपुर निवासी मृणाल श्रीकांत ने जेईई मेन्स अप्रैल में 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक तथा ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है। श्रीकांत वैरागड़े ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 स्कोर अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। इसी तरह मलय केडिया ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंक-4 तथा कौशल विजयवर्गीय ने भी शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया में रैंक-5 प्राप्त की है। वहीं, गाजियाबाद के डीपीएसजी स्कूल के छात्र ऋषि कालरा ने भी जेईई मैन्स में ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार सुबह देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2023 के अप्रैल सेशन के परिणामों के साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी।