प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कल गांधीनगर में स्थित शू स्टूडियों नामक जूते की दुकान में आये ग्राहक एवं दुकान मालिक के बीच हुए झगड़े की घटना को गंभीरता से लेते हुए सिहानी गेट थाना पुलिस ने दुकानदार जितेंद्र की तहरीर पर सन्नी व मोंटी निवासी बम्हैटा सहित एक दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी धर-पकड़ करनी शुरू कर दी थी। सोशल मीडिया पर वह वीडियो, जिसमें दुकान मालिक जितेंद्र पिस्टल हाथ में लेकर किसी को धमकाता नजर आ रहा है, के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इस संदर्भ में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि कल गांधीनगर में जूतों की दुकान करने वाले जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी दुकान पर आये दो दर्जन से अधिक युवकों ने उसके पुत्र राहुल व भाई पियूष को पीटकर घायल कर दिया है। इसके बाद सिहानी गेट थाना पुलिस के अलावा आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे। उसके बाद राहुल व पियूष को मेडिकल के लिये अस्पताल भिजवाया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर सन्नी व मोंटी सहित उनके एक दर्जन से अधिक सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। लेकिन, जांच में जब यह जिस दुकानदार ने फायरिंग की सूचना दी थी वह खुद ही पिस्टल लहराता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।