प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जी-20 को लेकर नगर निगम की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नगर निगम प्रशासन ने विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से लेकर एनएच 9 तक तिरंगा और बटरफ्लाई लाइट लगा दी है। साथ ही जहां से भी विदेशी मेहमान गुजरेंगे वहां पर स्वागत लाइट भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। जी-20 को लेकर नगर निगम प्रशासन को वीआईपी रूट कहे जाने वाले हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से लेकर एनएच 9 तक के रूट को चमकाना है। इसके लिए नगर निगम को यूपी सरकार ने आठ करोड़ 26 लाख रुपये दिए थे। इस रूट से ही होकर लंबे समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाते है। नगर निगम को बताया गया है कि सात तारीख से ही विदेशी मेहमानों का विमान हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करना शुरू कर देगा। उनका काफिला सीधे स्टेशन से गोल चक्कर, करहेड़ा रोड़ और आगे एलिवेटेड रोड से होकर मेहमानों का काफिला जाएगा। इस पूरे रूट को नगर निगम ने पूरी तरह से चमका दिया है। दरअसल नगर निगम प्रशासन ने इस पूरेरूट की सडक़, को ठीक कर दिया। रंगाई पुताई का कार्य पूरा हो गया। राजस्थान से लाई गई पत्थर की ग्रिल बनाने का कार्य पूरा हो गया। लाइटिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।