नई दिल्ली (युग करवट)। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर होटलों ने कमरे का किराया पांच से 10 गुना बढ़ा दिया है। ऐसे में कई राष्ट्राध्यक्ष आलीशान सुइट में ठहरने के बजाय अपने उच्चायोग या दूतावास को तरजीह दे रहे हैं। फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध व इससे पहले आए कोविड महामारी के कारण कई पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। इससे उन देशों में महंगाई का दौर अब भी जारी है। जी-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं। सरकार की तरफ से दिल्ली व गुरुग्राम के करीब 28 पंचतारा होटलों की सूची इन सदस्य देशों को सौंपी गई है, ताकी वे अपनी पसंद के होटल में ठहर सकें। लेकिन, पांच से 10 गुना महंगे हो चुके होटलों में बड़े बड़े देशों के राष्ट्रध्यक्ष ठहरने से कतराने लगे हैं।