गाजियाबाद (युग करवट)। जी-20 को लेकर तैयारी तेजी के साथ चल रही है। वहीं दूसरी और संभावना है कि 6 सितंबर से पहले केन्द्र सरकार की टीम भी रूट की तैयारी को लेकर दौरा कर सकती है। जी-20 को लेकर नगर निगम में तैयारी जोरों पर है। इस तैयारी को लेकर जल्दी ही यूपी ओर केन्द्र सरकार के अधिकारियों की एक टीम दौरा कर सकती है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी यह देखने के लिए आ सकते हैं कि जो विदेशी मेहमानों का काफिला दिल्ली जाएगा। उसके लिए हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा, एलिवेटेड रोड और एनएच 9 तक के रूट की क्या स्थिति है। कई देशों के राष्टï्राध्यक्षों का विमान सीधे दिल्ली में लैंड करेगा। मगर उनके साथ आने वाले अफसरों के काफिले का विमान हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा। यहां से गाडिय़ों के माध्यम विदेशी मेहमानों का काफिला दिल्ली जाएगा।