प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जी-20 समिट में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों के लिए गाजियाबाद को छह सितंबर तक चमका दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम करीब आठ करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है। ताकी शहर की सडक़ें चमकें और इस मामले में विदेशी मेहमान भी शहर की सडक़ें और यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर देखकर दंग रह जाए। दरअसल जी-20 समिट पहली बार देश में होने जा रही है। इस समिट में दुनिया के कई बड़े देशों के राष्टï्राध्यक्ष भी शामिल होंगे। दिल्ली को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। इस मामले में गाजियाबाद भी पीछे रहने वाला नहीं है। नगर निगम प्रशासन भी इस मामले में कोशिश में जुटा हुआ है। निगम को सरकार ने बताया कि दुनिया के कई देशों के राष्टï्राध्यक्ष की फ्लाई हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतारी जाएगी। यहां से सभी मेहमानों का काफिला कार के जरिए जाएगा। इसका रूट एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होगा। एलिवेटेड रोड से होकर ही काफिला दिल्ली के लिए जाएगा। इस करीब 13 किलोमीटर लंबे एरिया को स्मार्ट बनाने की कोशिश चल रही है। इसके लिए जो बजट तैयार किया गया उसके हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपये निगम खर्च करेगा।