गाजियाबाद समेत कई शहरों में की ७० से ज्यादा वारदात
मेरठ (युग करवट)। राजधानी में दिल्ली के महिपालपुर-गुरूग्राम हाईवे पर मंगलवार की रात हैवानियत की हदों को पार कर कैब चालक बिजेन्द्र शाह की हत्या करने के बाद गाड़ी लूटने वाले आरोपियों मेहराज को लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के फतेहउल्लापुर और आसिफ को किठौर से गिरफ्तार कर लिया गया और लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया है। दरअसल वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपी कार को लेकर मेरठ आ गए और मेहराज ने कार को अपने घर में छिपा लिया और उसको बेचने के लिए सोतीगंज के कुख्यात वाहन कटरों से संपर्क करना शुरू कर दिया। उधर दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में जांच पड़ताल कर रही थी। लिहाजा कैब में लगे जीपीएस सिस्टम की लोकेशन को पुलिस ने ट्रेस करना शुरू किया तो उसके तार मेरठ से जुड गए और जीपीएस की लोकेशन लिसाड़ी गेट के फतेहउल्लापुर की आई। जिसके बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया और फिर लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ छापा मारकर आरोपी को कार सहित पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि हत्या और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले मेहराज और आसिफ के अपराध करने का तरीका बिल्कुल अलग था। उन्होंने घटनाओं को अंजाम देने के लिए एनसीआर को अपना ठिकाना बना रखा था जिसमें राजधानी दिल्ली और कमिश्नरेट गाजिय़ाबाद शामिल था। दरअसल कुख्यात मेहराज और आसिफ पहले गाड़ी को ऐसी जगह के लिए बुक कराते थे जहां या तो हाईवे हो या फिर कोई सुनसान जगह और मौका पाकर चालक की हत्या करने के बाद गाड़ी को लूट लेते थे। चूंकि दोनो आरोपी मेरठ के रहने वाले के रहने वाले हैं लिहाज़ा उनके सोतीगंज के कुख्यात वाहन कटरों से भी संपर्क हंै तो वो गाडिय़ों को यहां पर खपा देते थे। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यातों ने एयरपोर्ट जाने के लिए कैब को बुक किया और 500 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए और महिपाल-गुरूग्राम हाईवे पर आने के बाद हैवानियत की हदों को पार करते हुए करीब एक किलोमीटर तक ड्राइवर को घसीटा।
कभी दीपक जाट करता था ऐसी वारदात
पहले टूर पर जाने के बहाने गाडिय़ों को बुक कराना और फिर मौका मिलते ही वाहन चालक को मौत के घाट उतार देने के बाद गाडिय़ों को लूट लेना। अपराध करने का ये तरीका कभी एनसीआर के कुख्यात दीपक जाट का था। दीपक जाट अपने गैंग में शामिल महिलाओं की मदद से गाडिय़ों को हिल स्टेशन पर जाने के लिए बुक कराता था और फिर पहाड़ों के रास्तें में गाडी को किसी बहाने रूकवा कर गाड़ी चालक की हत्या कर देता था।