बसपा प्रत्याशी बागे जहां की जनसभा में उमड़ा सैलाब
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर पंचायत डासना से बहुजन समाज पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी बागे जहां पत्नी डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई की डासना के रामा चौक पर आयोजित हुई जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे। बाबू भाई ने कहा कि जिस तरह से डासना की जनता का अपार जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि इस बार जीत का अंतर बेहद बड़ा होगा। जिस भी क्षेत्र में बाबू भाई व बसपा प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए पहुंच रहे हैं लोग उनके पक्ष में नारेबाजी कर उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दे रहे है, हर कोई उन्हें अपना समर्थन देने को बेताब है। बताते चलें कि नगर पंचायत डासना में अध्यक्ष पद को लेकर 11 मई को वोटिंग होनी है, सभी प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। जिस तरह अन्य प्रत्याशी ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं उससे तो ऐसा ही लगता है। डासना चुनाव में इस बार कुछ नया होने जा रहा है, अन्य प्रत्याशियों की बात की जाए तो सभी प्रत्याशियों ने अभी तक अपनी-अपनी मीटिंग के माध्यम से डासना की आवाम को जोडऩे का काम किया। वहीं, डासना के पुरानी पैठ रामा चौक पर बाबू भाई ने एक विशाल महासभा का आयोजन किया जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने बाबूभाई के विचारों को सुना। इसके बाद बाबू भाई का मोहल्ले की गलियों में फूल एवं नोटों की माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
बाबू भाई ने कहां कि आने वाली 11 मई को जनता अपना फैसला सुनाएगी। आज हजारों की तादाद मैं जनता मेरे विचारों को सुनने आई है। इस बात से यह तो साफ हो गया जीत निश्चित तौर पर हमारी ही होगी। डासना की जनता बहुजन समाज पार्टी बागे जहां को वोट देने के लिए तैयार बैठी है। बाबू भाई ने कहा कि मेरी धर्मपत्नी बागे जहां को हजारो की तादाद में लोग वोट करेंगे। जिस तरह से आज लोगों ने मुझे समर्थन दिया है, उससे यही लगता है जीत का अंतर मेरे लिए बड़ा होने जा रहा है। बाबू भाई ने कहा कि वह सिर्फ डासना के चेयरमैन पद की लड़ाई नहीं लड़ रहे, बल्कि क्षेत्र के विकास की लडाई लड़ रहे हैं, लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं जिससे डासना क्षेत्र सालों से जिस विकास का इंतजार कर रहा है, वह हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों का समर्थन और भीड़ यह बता रही है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कितने उत्सुक हैं। बाबू भाई ने कहा कि यह मेरा वायदा है कि मैं क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा। इस मौके पर मंच पर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।