प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए के प्रॉपर्टी विभाग ने स्वर्णजयंतीपुरम कॉलोनी में एक दर्जन से अधिक यानी 14 प्लॉट्स को ढूंढ निकाला। यह सभी ऐसे प्लॉट हैं जिनकों अभी जीडीए की ओर से आवंटित नहीं किया गया है। जीडीए अब इन प्लॉट को बेचकर कई करोड़ रुपये की मोटी कमाई करेगा।
इससे जीडीए को जहां मोटा फायदा होगा वहीं जरूरतमंद लोगों को प्लॉट आवंटित कर उनके शहर में मकान बनाने का सपना पूरा करेगा। जीडीए के प्रॉपर्टी विभाग ने स्वर्णजयंतीपुरम कॉलोनी में हाल ही में जांच कराई है। जांच के दौरान पाया गया कि इस कॉलोनी में करीब 14 ऐसे प्लॉट मौके पर हैं जिनका आवंटन नहीं हुआ है। जीडीए के प्रॉपर्टी विभाग से यह प्लॉट किसी को आवंटित किए गए है इसका भी कोई रिकॉर्ड जीडीए के पास नहीं है। यह सभी प्लॉट 100 वर्ग मीटर से अधिक बड़े है, जिस कारण प्लॉट की सेल से ही जीडीए को मोटी रकम मिलने की संभावना है। हालांकि जीडीए को यह भी आशंका है कि हो सकता है इनमें से कोई प्लॉट किसी को कभी आवंटित हुआ हो। ऐसे में जीडीए ने सावधानी बरतते हुए सक सार्वजनिक नोटिस भी जारी कर दिया है। स्वर्णजयंतीपुरम कॉलोनी के प्लॉट किसी को आवंटित तो नहीं हैं, लेकिन आम लोगों से इसकी जानकारी शेयर की है। जीडीए ने इसके लिए एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें जीडीए के प्रॉपर्टी विभाग ने कहा कि संबंधित प्लॉट अगर किसी को आवंटित है तो वह जीडीए में इसके लिए दस्तावेज जमा कराए। अगर तय समय सीमा के अंदर कोई इसका क्लैम नहंी करता है तो जीडीए इन्हें खाली मानते हुए सेल कर देगा।