प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए में आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस का जीडीए में प्रति सोमवार को आयोजन किया जाता है। जिसमें आवंटन, प्रॉपर्टी पर कब्जा, म्यूटेंशन आदि की शिकायतों की सुनवाई होती है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर इस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आवंटियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रॉपर्टी विभाग के प्रभारी सीपी त्रिपाठी, निर्माण, नियोजन, फाइनेंस आदि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी सुनवाई के दौरान मौके पर रहे। समाधान दिवस का आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में आवंटी मौजूद रहे। इस दौरान लगातार सुनवाई का दौर चला। इस मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण तुरंत ही किया गया। बाकी जो समस्याएं बची है उन सभी का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए जीडीए सचिव ने निर्देश दिए। जीडीए समाधान दिवस के माध्यम से अभी तक पांच सौ से अधिक समस्याओं का समाधान कर चुका है। इससे आवंटन जीडीए की कार्रवाई से बेहद खुश नजर आ रहे है।