प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शिकायतों के निस्तारण के लिए जिस तरह से प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम ‘संभव कार्यक्रमÓ का आयोजन करता है, ठीक उसी तर्ज पर आज से शिकायत निस्तारण के लिए जीडीए ने ‘समाधान दिवसÓ का आयोजन शुरू किया। समाधान दिवस आज से प्रत्येक सोमवार को सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अगुवाई में आयोजित हुए पहले समाधान दिवस में काफी लोगों ने हिस्सा लिया। वैसे तो लोग कई समस्याओं को लेकर पहुंचे, लेकिन सबसे अधिक संख्या म्यूटेशन को लेकर पहुंचने वालों की रही। इसके अलावा रिफंड, रजिस्ट्री, फ्री होल्ड आदि को लेकर भी समाधान दिवस में आवंटी पहुंचे। समाधान दिवस के पहले दिन सभागार में ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर बैठाया गया जिससे वे अच्छी तरह से समस्या को समझें और उनका समाधान कराने की कोशिश करें। समाधान के लिए भी समयबद्घ तरीके से कार्य किया जा रहा है जिससे आवंटी परेशान न हों।