गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए ने अपनी खाली प्रॉपर्टी को सेल करने के लिए आज भी नीलामी का आयोजन किया। नीलामी लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित किया गया। हिंदी भवन में सबसे पहले जीडीए द्वारा आयोजित प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। समाचार लिखे जाने तक दो दर्जन से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन के बाद कई लोगों ने बोली में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले संबंधित प्रॉपर्टी की लोकेशन को देखा। इसके बाद प्रॉपर्टी खरीद के लिए बोली में हिस्सा लिया है।
जीडीए प्रत्येक शुक्रवार को खाली पड़ी प्रॉपर्टी की सेल करता है। इसी क्रम में अभी तक जीडीए कई करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को सेल कर अपनी इनकम कर चुका है। आज नीलामी में अधिकारियों की कमेटी ने हिस्सा लिया। इसमें प्रॉपर्टी अफसर सीपी त्रिपाठी, एफसी, जीडीए के चीफ इंजीनियर, और सीएटीपी आदि शामिल रहे।