गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए का नया मास्टर प्लान काफी स्मार्ट होगा। यह पहला मास्टर प्लान होगा जिसमें टीओडी यानि सिटी में ट्रांजिट ओरिएंटल डिवेलपेंट का खाका भी होगा। यानि, शहर के लोगों को इस मास्टर प्लान में जानकारी मिलेगी कि हाईस्पीड ट्रेन के कोरिडोर के आसपास कि किस एरिया में कहां-कहां टीओडी है। टीओडी से तात्पर्य मिक्स लैंड यूज की सुविधा होना है। मास्टर प्लान-2031 में टीओडी की सुविधा भी होगी। इसके लिए जीडीए का नियोजन विभाग भी इस मास्टर प्लान को फाइनल करने के लिए बारीकी से तैयारी करने में जुटा हुआ है। मास्टर प्लान-2031 में पूरी डिटेल होती है कि किस एरिया में किस यूज के लिए जमीन आरक्षित है।