प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए अपनी प्रॉपर्टी को नीलाम कर करोड़ों की मोटी कमाई कर रहा है। इसी क्रम में आज जीडीए ने फिर से अपनी खाली पड़ी प्रॉपर्टी को सेल करने के लिए नीलामी का आयोजन किया। नीलामी के लिए जीडीए की ओर से सुबह के समय ही रजिस्ट्रेशन खोल दिया था। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया और टोकिन हासिल किया। यह प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक चल रही थी। जीडीए की ओर से नीलामी कमेटी ने इस में हिस्सा लिया। इस कमेटी में एफसी, कार्रवाहक चीफ इंजीनियर, प्रॉपर्टी अफसर सीपी त्रिपाठी, एफसी आदि अधिकारी मौजूद रहे। नीलामी में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले इसके लिए जीडीए काफी दिनों से प्रचार प्रसार कर रहे थे। इसी का असर आज नीलामी में भी दिखाई दिया। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए काफी लोग आए। साथ ही जीडीए ने लोगों को अपनी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देने के लिए उन्हें अपनी खाली प्रॉपर्टी की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी। ताकि चाहे तो कोई मौके पर पहुंचकर भी संबंधित प्रॉपर्टी की लोकेशन देख सकते हैं।