गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी नीलम गर्ग के पति पीएन गर्ग सुलझे हुए कारोबारी एवं समाजसेवी हैं। पीएन गर्ग ने बताया कि समाजवादी पार्टी का मुख्य चुनाव कार्यालय जीटी रोड पर पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस के बराबर बनाया जाएगा जिससे, शहर, साहिबाबाद और मुरादनगर तीनों विधानसभाओं को आसानी से कवर किया जा सके। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नीलम गर्ग नामांकन कब करेंगी। इस सवाल के जवाब में पीएन गर्ग ने कहा है कि नीलम गर्ग के नामांकन की तैयारियां चल रही हैं। कार्यालय पर हवन और पूजन के बाद समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के नताओं का काफिला कलक्ट्रेट की ओर रवाना होगा। पीएन गर्ग ने कहा है कि शुभ मुहूर्त में नीलम गर्ग का नामांकन होगा। इसके लिए हिंदू रिती रिवाज के अनुसार पंडितों से समय मांगा गया है। उन्होंने कहा है कि संभवत: 22 अप्रैल को नीलम गर्ग अपना पर्चा दाखिल करेंगी।
आज मिलेगा समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नीलम गर्ग को सिंबल
गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी ने कारोबारी पीएन गर्ग की पत्नी पटेलनगर निवासी नीलम गर्ग को महापौर चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। नीलम गर्ग खुद भी समाजसेविका हैं और कई एनजीओ से जुड़ी हुई हैं। उनके पति पीएन गर्ग ने बताया है कि आज पार्टी की ओर से उन्हें सिंबल मिल जाएगा। समाजवादी पार्टी संगठन एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ वे खुद सिंबल लेने जाएंगे। सिंबल मिलने के बाद चुनावी प्रक्रिया पूरी करने का काम तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा। पीएन गर्ग ने दावा किया है कि इस बार महानगर के सियासी समीकरण बदलने जा रहे हैं। नगर निगम पर समाजवादी और रालोद गठबंधन चुनाव जीतेगा।