– ६६ केन्द्रों पर ५२ हजार से अधिक छात्र देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा –
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद जिले में पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कोई संवदेनशील व अतिसंवदेनशील केन्द्र नहीं है, यानि सभी केन्द्र इस बार सामान्य होंगे। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ६६ केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें ५२ हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। ऐसा पहली बार होगा कि जब जिले में कोई भी संवदेनशील श्रेणी का केन्द्र नहीं होगा। नकल करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या भी गत वर्ष बेहद कम रही थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा १६ फरवरी से शुरू होकर ४ मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा ६६ केन्द्रों पर होगी जिसमें चार राजकीय, ४२ सहायता प्राप्त और २० वित्तविहीन स्कूल शामिल रहें। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में २८ हजार ४५९ और इंटर की परीक्षा में २४ हजार ४७५ परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए ६६ स्टेटिक मजिस्ट्रेट्र १२ जोनल मजिस्ट्रेट, १९ सेक्टर मजिस्ट्रेट, पांच फ्लाइंग स्कवायड दल परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। संकलन केन्द्र एसडी इंटर कॉलेज और उप संकलन केन्द्र डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज मोदीनगर को बनाया गया है। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्टे्रट की ड्यूटी लगा दी गई है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी की जद में होंगे जिनका कनेक्शन सीधे इलाहाबाद यूपी बोर्ड से होगा। इसके अलावा सुरक्षा के लिए केन्द्रों पर पुलिस बल भी तैनात होगा। हालांकि, ऐसा पहली बार होगा जब जिले में एक भी संवदेनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्र नही होगा। सभी केन्द्रों पर पूरी तरह से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग कमर कस चुका है।