गाजियाबाद (युग करवट)। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन संक्रमित के मामले बढ़ रहे हैं। बीते २४ घंटे में जारी हुई रिपोर्ट में जिले में २१ नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या मार्च माह में ११६ तक पहुंच गई है, तो वहीं वर्तमान में ६७ एक्टिव मरीज हैं। मार्च माह से फिर से कोरोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। होम आइसोलेशन के अलावा मरीज अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मॉनीटिरिंग बढ़ा दी है। यहां तक की पीडि़त मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है, तो वहीं मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी जांची जा रही है। जिला सर्विंलास अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि अभी तक जितने भी मरीज आए हैं उनकी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। सभी मरीजों को हर दिन का हेल्थ डाटा रखा जा रहा है जिससे हालात गंभीर न हो सके।
देश में एक दिन में मिले 3000 से अधिक मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण दोगुना रफ्तार से बढ़ रहा है। बीते एक सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमित मिलने वाले रोगियों की संख्या अब दोगुना तक पहुंच गई है। देश में आज कोरोना के 3,095 संक्रमितों की पहचान की गई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब एक दिन में सामने आए नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत भी हुई है। इसमें गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल है। इसी के साथ अब तक 5.30 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,15,786) हो गए हैं।