नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। इन दिनों गाजियाबाद के दो स्कूलों में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने इन मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं की जांच की। डीआईओएस ने कहा कि मूल्यांकन कार्य समय से समाप्त किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों को मानकों के आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं।