देश में गाजियाबाद को नम्बर वन पर लाना है
गाजियाबाद (युग करवट)। यशोदा सुपर स्पेशलिटी कौशांबी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. पीएन अरोड़ा ने गाजियाबाद में भाजपा की प्रचंड जीत पर कहा है ‘जितनी बड़ी जीत है, उतनी बड़ी ही अब जिम्मेदारी भी है।’ उन्होंने कहा कि गाजियाबाद को देश में नम्बर वन पर लाना अब बड़ी जिम्मेदारी है। यह काम असम्भव नहीं, बल्कि सम्भव है जिसे हर हाल में अब पूरा करना होगा जिससे जिला हरियाली से लेकर विकास के हर क्षेत्र में अव्वल रहे। डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश तरक्की कर रहा है। देश में विकास के नए आयाम दर्ज किए जा रहे हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश की तस्वीर ही बदल गई है। प्रदेश में निवेशकों की लाइन लगी हुई है। एक बार फिर मतदाताओं ने भाजपा नेताओं पर विश्वास जताते हुए प्रचंड जीत दिलाई है। जनता के इसी विश्वास को कायम रखना है और उन कार्यों को पूरा करना है, जो अभी रह गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की जो समस्याएं अभी दूर नहीं हुई हैं, उन्हें दूर करना है। शहर को विकास के पथ पर ले जाना है जिससे अधिक से अधिक निवेशक यहां आ सकें।