गाजियाबाद (युग करवट)। मेरठ रोड पर एक सडक़ पर जहां शिवभक्त चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वाहनों का रेला चल रहा है। एक लाइन पर वाहनों का आवागमन होने के कारण घंटों तक वाहन जाम में फंसे हुए हैं। आलम यह है कि कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइन दिखाई दे रही है। मेरठ रोड के अधिकतर कट बंद हैं। कुछ कट ही खोले गए हैं। ऐसे में जब दूसरी साइड से कांवडिय़ों का रेला आना शुरू होता है तो वाहनों को रोक दिया जाता है। राजनगर एक्सटेंशन से आने वाले वाहन चालकों का और भी हाल बेहाल है। राजनगर एक्सटेंशन से वाहन चालक सीधे मुख्य मार्ग पर पहुंच जाते हैं, लेकिन इस रूट पर कांवडियों के आने के चलते यहां भी वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा है। नतीजा यहां भी वाहनों की लम्बी कतारें ही दिखाई दे रही हैं। घंटों तक लोग जाम में फंसे हुए हैं। हालांकि जगह-जगह पुलिस बल तैनात है लेकिन वाहनों का दबाव इतना है कि लोगों को घंटो तक निकलने का इंतजार करना पड रहा है। सबसे अधिक दिक्कतें कामकाजी लोगों को उठानी पड रही है। कार्यालयों में अवकाश न होने से लोगों की जाना मजबूरी हो गया है लेकिन लोग, जाम के चलते समय से अपने कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कांवडियों की भीड बढने के बाद से सम्भवता आज से वनवे मार्ग भी बंद कर दिया जाएगा। मेरठ रोड पर स्थित कॉलोनियों के लिए तो अपने क्षेत्र में कैद होकर रह गए हैं।