गाजियाबाद (युग करवट)। धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोलकर कई लोगों को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को मोदीनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इस संदर्भ में एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने जिन दो अपराधियों को जेल भेजा है उनके नाम समीर पुत्र शब्बीर व अल्ताफ निवासी गढ़ी हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि उनके खिलाफ गदाना निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।