गाजियाबाद (युग करवट)। आरटीई के तहत डीपीएस साहिबाबाद लोनी में अपनी पुत्री का दाखिला कराने पहुंचे राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि स्कूल ने उन्हें जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित किया और बेटी का दाखिला भी नहीं किया।अब यह मामला एससी, एसटी आयोग पहुंच गया हैं। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अभिभावक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज आयोग पहुंचे। पीडित ने बताया कि छह महीने से स्कूल में दाखिले के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन स्कूल दाखिला लेने के बजाए उन्हें अपमानित कर रहा है। इस मामले में अधिकारी भी स्कूल को दाखिला देने के लिए दर्जनों बार फोन कर चुके हैं लेकिन नतीजा शून्य है। इस मामले में एसोसिएशन ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन पर कडी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर अनिल सिंह, नरेश कुमार, धर्मेन्द्र यादव, कौशल ठाकुर, राहुल कुमार, विवेक त्यागी, नवीन राठौर आदि मौजूद रहे।