गाजियाबाद (युग करवट)। शासन के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऐसे वाहनों के, जिनकी नंबर प्लेट अथवा बॉडी पर जातिसूचक शब्द लगाये अथवा स्टीकर चिपकाये हुए थे, के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो दिनों के अंदर १६६५ वाहनों के चालान काटे गये। पुलिस के मुताबिक जिन वाहनों के चालान किये गये उन पर दो-दो हजार का शमनशुल्क भी लगाया गया। यह जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रेपिुक रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों एवं स्वामियों की नाक में नकेल कसने के लिये ट्रैपिक पुलिस के सहित थाना-चौकी पुलिस भी दिन रात एक कर रही है।