प्रभारी मंत्री असीम अरूण आज गाजियाबाद में

नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं। सबसे पहले वह लोनी में आयोजित ज्योतिबा फूले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। आज दोपहर बाद वह गाजियाबाद में भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बात करेंगे। प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कहा कि गाजियाबाद में मेयर पद व नगर निकाय पदों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण जिला है। जनता ने हमें यहां बार-बार मौका दिया है। हमने जनता से किए वायदे पूरे किए। इसलिए इस बार भी भाजपा यहां फिर से जीत दर्ज करेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा गाजियाबाद में पहले नम्बर पर है अन्य दल दूसरे या तीसरे नम्बर की लडाई में होंगे। प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी जहां दावेदारों के आवेदनों पर चर्चा होगी व दावेदारों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। यहां से आवेदनों को भाजपा कोर कमेटी को भेज दिए जाएंगे। तीन से चार दिन में भाजपा के सभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव में जुटेंगे और प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी में प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाएंगे।