नोएडा (युग करवट)। पहचान एनजीओ टीम, आरडब्ल्यूए सेक्टर-22 व ब्राह्मण रक्षा दल के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों के लिए सेक्टर 22 स्थित एफ ब्लॉक में पुराने कपड़े व अन्य सामान एकत्र करने के बाद जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा एसीपी द्वितीय अरविंद कुमार, सेक्टर 12-22 चौकी प्रभारी अंकुर चौधरी, आरडब्ल्यूए सेक्टर-22 के संरक्षक व ब्राह्मण रक्षा दल के अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा, अध्यक्ष मदन शर्मा, सचिव केएन जोशी, लक्ष्मण दसमाना, रविंद्र शेखावत, राधे श्याम, रवि विश्वकर्मा, पद्मेश पाठक, शादाब खान, डीएस कटोच, सुशील राणा, राधेश्याम, नंदकिशोर कनौजिया, एनके झा, मनोज शर्मा, सुबोध कुमार, सुषमा धनराज, मधु महाजन, जाबेद खान, विनोद सब्रवाल, पहचान एनजीओ से अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह व पवन शर्मा, नीलेश सिंह, अंकित शर्मा, राज आनंद, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।