रालोद ने शुरू की संगठन मजबूत करने की कवायद
वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा बनने जा रहा राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी चाहते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सीटों में भी मजबूत हिस्सेदारी हो। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जयंत चौधरी ने जमीनी स्तर पर पार्टी के संगठन को मजबूत करने की कवायद भी शुरू कर दी है। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अजयवीर सिंह एड. ने बताया कि रालोद ने 11 सितंबर को नोएडा में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। उधर, पार्टी 16 सितंबर को मेरठ में भाईचारा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। दरअसल, इंडिया गठबंधन में सबकी नजरें इस ओर हैं कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, रालोद और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा कैसे होता है? समाजवादी पार्टी जहां यूपी में 50 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी 25 सीटों पर दावेदारी कर रही है। उधर, रालोद पश्चिमी यूपी की सीटों पर मजबूती के साथ अपना दावा पेश कररही है। इसी के तहत रालोद मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर और आगरा मंडल में गठबंधन में शामिल दलों को अपनी मजबूत पकड़ का अहसास कराना चाहती है। इस कवायद को रालोद ने अमली जामा पहनाना भी शुरू कर दिया है। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 11 सितंबर को नोएडा के गुर्जर भवन में पार्टी के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजयवीर सिंह एड. ने बताया कि बैठक में पश्चिमी यूपी के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी लगातार एकजुटता और भाईचारे का संदेश भी दे रही है। इसी क्रम में 16 सितंबर को मेरठ में रालोद की ओर से भाईचारा सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी भाईचारा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।