गाजियाबाद (युग करवट)। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने एक बार फिर युग करवट अखबार की कवरेज को देखकर कहा ‘अरे वाह’। उन्होंने युग करवट की कवरेज की सराहना भी की। प्रभारी मंत्री कल गाजियाबाद के दौरे पर थे। सुबह उनका लोनी में कार्यक्रम था जो दोपहर तक चला। युग करवट अखबार में उनके इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी थी। सुबह हुए कार्यक्रम की कवरेज दोपहर को अखबार में देखकर उन्होंने इसकी तारीफ की।