गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा कार्यालय पर बैठक और भागीरथ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम करने के बाद प्रभारी मंत्री असीम अरुण शाम को ४७वीं वाहिनी पीएसी पहुंचे थे। यहां जब उसी दिन का युग करवट संस्कारण उनके हाथ में आया और उसमें पार्टी कार्यालय और भागीरथ स्कूल की कवरेज उन्होंने देखी तो उनके मुंह से अरे वाह निकला। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी और विस्तृत कवरेज देकर ही युग करवट ने अपना अलग स्थान बना रखा है। वह युग करवट की कार्यप्रणाली से पहले से ही परिचित हैं। युग करवट से इसी तरह की कवरेज की उम्मीद रहती है।