युग करवट ब्यूरो
प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी के घर पर आज पीडीए बुलडोजर चला। जिस घर को गिराया जा रहा है यह खालिद जफर नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। बुलडोजर एक्शन के दौरान आसपास के रास्तों को पुलिस ने बंद कर रखा है। मौके पर आरएएफ को भी तैनात किया गया है। बता दें कि खालिद जफर की 2 से ढाई करोड़ की सम्पत्ति पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई से पहले खालिद का परिवार घर छोडक़र चला गया है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान घर के अंदर से बंदूक और तलवार मिली है। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इस घर में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ने शरण ली थी। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश भी इस मकान में रची गई थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड में है। ध्वस्तीकरण के लिए माफिया के टाप 10 करीबियों की सूची तैयार हो गई है। इन सभी के मकानों पर एक ध्वस्तीकरण के लिए जल्द ही नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।