नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गुरुवार जैसे ही रात बजे का समय हुआ राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म के बधाई गीत गाए जाने लगे। लम्बी लाइन होने के बाद भी भक्त भगवान के दर्शनों को लालयित दिखे। इस अवसर पर मंदिर में गणमान्य लोगों ने भी भगवान का अभिषेक कर पूजन किया। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदिकर्ता दास, प्रंबधक सुरेश्वरदास, समाजसेवी संजीव गुप्ता ने गणमान्य लोगों को श्रीकृष्ण की प्रतिमा, पटका व प्रसाद देकर अभिनंदन भी किया। मंदिर में केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एनएचआईए के चेयरमैन वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव अपने परिवार सहित, डीएम आरके सिंह, डीसीपी निपुण अग्रवाल, युग करवट के प्रधान संपादक सलामत मियां, सपा नेता सुरेन्द्र मुन्नी, सपा नेता राहुल चौधरी, भाजपा नेता अमरीश त्यागी, पूर्व मेयर अशु वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पार्षद प्रवीण चौधरी,वीवीआईपी ग्रुप केे प्रवीण त्यागी दर्शनों के लिए पहुंचे।