गाजियाबाद (युग करवट)। आज कृष्ण जन्माष्टïमी के पावन पर्व पर कोई अप्रिय घटना घटित ना हो और यह पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो जाये इस बात को दृष्टिगत रखते हुए जहां कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कई दिन पहले से मजबूत करना शुरू कर दिया था वहीं आज सुबह से ही जनपद के प्रसिद्घ मंदिरों, जैसे राजगनर में स्थित इस्कॉन व सनातन धर्म मंदिर, कविनगर में सी ब्लॉक का शिव मंदिर, सिहानी गेट थाना क्षेत्र में नासिरपुर एवं नेहरूनगर मंदिर, दुधेश्वरनाथ मठ मंदिर, बाला जी मंदिर, मोहननगर मंदिर व मोदीनगर में सत्यनारायण मोदी मंदिर व सीकरी माता मंदिर जैसे कई धार्मिकस्थलों पर आला अफसरों ने सुबह से ही डेरा डाल लिया था। इस क्रम मे ऐसे मंदिरों जहां श्रद्घालुओं की भारी भीड़ रहेगी वहां पर कई स्तरीय सुरक्षा कवच भी बनाया गया है। ऐसे मंदिरों का सुरक्षा नोडल अधिकारी जहां एसीपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है वहीं पूरी सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की जिम्मेदारी हर जोन के डीसीपी को सौंपी गई है। इस सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पुलिस ने जन्माष्टïमी के पर्व पर ऐसा सेफ्टी सिस्टम बनाया है कि बिना पुलिस की मर्जी के इंसान की बात तो छोडिय़े परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा। श्री पी ने बताया कि इस सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से फुल प्रूफ बनाने के लिये हजारों पुलिसकर्मी एवं अधिकारी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये हैं।