नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। यशोदा सुपर स्पेशलियटी अस्पताल कौशांबी के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य सेवा व जनसेवा को बढ़ावा देना है। देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए वह प्रयासरत हैं। इसी दिशा में वह लगातार अपनी टीम के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं जिससेदिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद के लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े और हर वर्ग तक इलाज की पहुंच आसान हो। उल्लेखनीय है कि डॉ. पीएन अरोड़ा परिवार सहित तिरूपति दर्शन को गये थे। इसको लेकर चर्चा होने लगी कि चुनाव से पहले आशीर्वाद लेने तो नहीं गये। इसी पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा जाते रहते हैं। पीएन अरोड़ा ने कहा कि वह भाजपा की नीतियों से बेहद प्रभावित हैं। भाजपा का नारा सबका साथ विकास है, जो हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर हर वर्ग का विकास करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में जिस भी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी वह पूरी तरह से उस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाएंगे। भाजपा से जुडक़र भी वह जनसेवा के कार्य से ही जुड़े हुए हैं। चाहे आयुष्मान के तहत मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हो या निशुल्क हेल्थ शिविरों का आयोजन कर दूरदराज में रहने वाले मरीजों को चिकित्सा सेवा पहुंचाना हो। उनका यही उद्देश्य है और आगे भी अपने इसी उद्देश्य के साथ बढक़र काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए पहले जनसेवा है, बाद में कुछ और। वह और उनका परिवार इसी नीति पर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री के टीबी अभियान को लेकर भी कई टीबी मरीजों को अडॉप्ट किया है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में यशोदा अस्पताल समूह का अपना एक अलग ही स्थान है।