अतुल गर्ग ने युग करवट से कही मन की बात
युग करवट यू टयूब चैनल पर आज देखें पूरा इंटरव्यू
आशित त्यागी
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद शहर विधानसभा से विधायक अतुल गर्ग ने युग करवट यू टयूब चैनल के साथ विस्तार से अपने मन की बात कही। उन्होनें स्वीकार किया कि स्थानीय सांसद वीके सिंह के साथ कहीं ना कहीं कम्यूनिकेशन गैप है। मगर मनभेद की बात को वह नकार गए। उन्होनें कहा कि जिस तरह से केन्द्रीय मंत्री गाजियाबाद के दूसरे जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाकर रखते हैं उससे लगता है कि हमसे कोई खता हो गई है, मगर क्या खता हुई है इसका उनको नहीं पता है। उन्होनें कहा कि जनरल साहब ही बता दें कि उनसे खता क्या हुई है। उन्होनें यह भी कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलाई जाती है कि वह लोगों से नहीं मिलते, तो ऐसे लोग भी सामने आएं, ताकि वह अपने गलती का सुधार कर सकें। अतुल गर्ग ने कहा कि अब गाजियाबाद सीट एक वीआईपी सीट हो चुकी है। यहां से जब भी लड़ेगा कोई राष्टï्रीय स्तर का नेता ही लड़ेगा। उन्होनें यह भी कहा कि गाजियाबाद से भाजपा का टिकट लाना ही जीत की गारंटी है, संगठन जिसे भी लोकसभा चुनाव में उतारेगा वह बड़े अंतर से चुनाव जीतेगा। हालांकि उन्होंने स्पष्टï किया कि वह खुद लोकसभा चुनाव के टिकट की दौड़ में नहीं हैं। अतुल गर्ग यह कहने से भी नहीं चूके कि जनरल साहब को बड़ा दिल दिखाना चाहिए। केद्रीय मंत्री के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उन्होंने उलटा सवाल किया कि वह कब उनके यहां कभी आए हैं।

अतुल गर्ग ने कहा कि वह तो कभी प्रधानमंत्री के जनमदिन पर भी शुभकामना देने नहीं गए। यही पर उनकी तस्वीर को नमस्कार कर लेते हैं, मिठाई बांट देते हैं। शहर में मेट्रो, हाइवे, रैपिड, अस्पताल आदि के बारे में उन्होनें कहा कि इसका श्रेय केवल सरकार को जाता है। जनप्रतिनिध तो एक माध्यम हैं। सरकार निति निर्धारक है। सरकार की योजना के हिसाब से विकास कार्य होते हैं। अब देश में दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा उसमें गाजियाबाद भी शामिल है। इसके दूसरे चरण में मेरठ आदि शहर लिए जाएंगे। किसी जनप्रतिनिधि को इसका श्रेय लेना ही नहीं चाहिए।