मेरठ (युग करवट)। सरधना थाना क्षेत्र के सलावा झाल के पास आज सुबह करीब पांच बजे छोटी नहर का पुल भरभराकर टूट गया। इस दौरान एक दस टायरा ट्रक धंस गया और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुल के टूटने से चौबिसी के दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया। ऐसे में ग्रामीण दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बारहदरी के पटरी से होकर जा रहे है। सलावा झाल के पास ब्रिटिशकाल के समय छोटी नहर पर पुल बना हुआ है। जिसका पानी सलावा पावर हाउस को जाता है। आज सुबह करीब पांच दस टायरा डस्ट लदा ट्रक चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से होकर सलावा गांव को जा रहा था। जिस समय ट्रक छोटी नहर के पुल पर पहुंचा। तभी पुल भरभराकर गिर गया। इस दौरान चालक ने अपनी कूदकर जान बचाई और फरार हो गया। वहीं, पुल टूटने की जानकारी पर ग्रामीण भी पहुंच गए और भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सलावा झाल के पास छोटी नहर के पुल से होकर ग्रामीण चौबिसी में जाते हैं। इसके चलते दर्जनों गांव के ग्रामीणों का संपर्क टूट गया और विधायक अतुल प्रधान को अवगत करा पुल के निर्माण की बात कही।