गाजियाबाद (युग करवट)। हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे शिवभक्त छोटा हरिद्वार कहे जाने वाले गंग नहर पर विश्राम कर स्नान कर रहे हैं। छोटा हरिद्वार में कांवडिय़ा ही नजर आ रहे हैं। हजारों की संख्या में कांवडिय़ा अब तक गंग नहर में स्नान कर चुके हैं।
भीड को देखते हुए गंग नहर में एक निश्चित दूरी पर बेरिकेट्स लगाए गए हैं वह लोगों से उसी दायरे में स्नान की अपील की जा रही है। बावजूद इसके कांवडिया बेरिकेट्स लांघकर काफी आगे जाकर स्नान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोई नदी में न बह जाए इसके लिए एनडीआरफ की गोताखोर टीम मौजूद है तो वहीं पुलिस अधिकारी भी बोट के जरिए मॉनीटिरिंग कर रहे हैं ताकि लोगों को बीच नदी में जाने से रोका जा सके। इसके अलावा पुलिस अधिकारी गंग नहर के आसपास लगातार भ्रमण कर रहे हैं।